कोरिया : मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 153 अमृत सरोवर तट पर रोपे जाएंगे पौधे
संकुल स्तरीय महिला संगठनों को महात्मा गांधी नरेगा के तहत स्वीकृत हुई राशि
कोरिया, 08 अगस्त 2023
कोरिया एवं एम सी बी जिले के सभी जनपद पंचायत के अंतर्गत 153 अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है और अब मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत इन सरोवरों के तट पर 75 -75 पौधे रोपे जाएंगे। आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत रोपे जाने वाले पौधों के स्वीकृति के बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर कोरिया एवं कलेक्टर एमसीबी के निर्देशन में पांचों जनपद पंचायतों में निर्मित अमृत सरोवर तटों पर प्रत्येक में 75 देशी पौधों का रोपण किया जाएगा और इसके लिए प्रसाशकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया है। इस पौधारोपण कार्य के लिए प्रत्येक जनपद पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण आजीविका मिशन के संकुल स्तरीय संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत 25 अमृत सरोवर निर्मित किया गया है जिसमे उन्नति महिला संकुल स्तरीय संगठन बड़गांव को निर्माण एजेंसी बनाकर 33 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है साथ ही इसमे 2 लाख 50 हजार रुपए 15वे वित्त की राशि का अभिसरण किया गया है। इसी प्रकार सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत निर्मित 32 अमृत सरोवर के लिए 42 लाख रुपए मनरेगा योजना के साथ 3 लाख 20 हजार रुपए 15वे वित्त से प्रदान किया जा रहा है। यंहा भैंसवार के सागर महिला संकुल स्तरीय संगठन को कार्य एजेंसी बनाया गया है। एमसीबी जिले में खड़गंवा जनपद पंचायत के कुल 32 अमृत सरोवर के लिए रानी अवंती महिला संकुल स्तरीय संगठन को एजेंसी बनाकर 42 लाख रुपये मनरेगा तथा 3 लाख 20 हजार रुपए पन्द्रहवें वित्त की राशि से स्वीकृति दी गई है।
मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के 33 अमृत सरोवर के लिए नवा बिहान संकुल स्तरीय संगठन नागपुर को एजेंसी बनाकर 43 लाख रुपए मनरेगा योजना के तहत और 3 लाख 30 हजार रुपए पन्द्रहवें वित्त से प्रदान किया जा रहा है। भरतपुर जनपद पंचायत के 31 अमृत सरोवर तट पर पौधरोपण के लिए कोरिया महिला संकुल स्तरीय संगठन को एजेंसी बनाया गया है और यंहा 40 लाख 92 हजार रुपए मनरेगा और 3 लाख 10 हजार रुपए पन्द्रहवें वित्त मद से दिया जा रहा है।