मरवाही : कुएं में गिरा भालू, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर निकाला बाहर
मरवाही वन मंडल के मड़वाही गांव में रविवार सुबह लोगों को गांव में स्थित एक कुएं से किसी जानवर की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जब लोगों ने कुएं में झांककर देखे तो उसमें एक भालू का बच्चा दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी को दी।
पूरा मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है, जहां पर स्थित मड़वाही गांव के कुछ ग्रामीण सुबह घूमने निकले थे। इसी दौरान उन्हें एक कुएं के पास से किसी जानवर की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उन्होंने कुएं के पास जाकर देखा तो कुएं के अंदर एक भालू का बच्चा दिखाई दिया। जिसके बाद देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गई और मौके पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद वन विभाग के लोग ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरे भालू को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। तब कहीं जाकर वन विभाग और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।