महाकाल मंदिर तक पहुंचा पानी, स्कूलों में छुट्टी घोषित, गंभीर डैम का एक गेट खोला
उज्जैन में तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। महाकालेश्वर मंदिर के कार्तिक और गणेश मंडपम तक बारिश का पानी पहुंच गया। महाकाल मंदिर में झरने का अहसास हो रहा था। शिप्रा नदी छोटे पुल से करीब आठ फीट ऊपर बह निकली। रामघाट के मंदिर और घाट पूरी तरह पानी में डूबे हैं। लगातार हो रही बारिश और आसपास आ रहे बारिश के पानी के कारण स्थिति ऐसी हो गई कि शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी। गंभीर डैम का एक गेट भी 50 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया है। मानसून पूरे प्रदेश पर मेहरबान है। उज्जैन में रातभर रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। इसका असर यह हुआ कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के आने-जाने के रास्ते पर घुटने से थोड़ा नीचे तक पानी जमा हो गया। तेज बारिश से कार्तिक और गणेश मंडपम तक बारिश का पानी पहुंच गया। शयन आरती के बाद नियमित व अन्य दर्शनार्थियों के मंदिर से बाहर आने के बाद नंदी हॉल तक पहुंचे पानी को बाहर निकालना पड़ा। उज्जैन में हो रही तेज बारिश के कारण कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी शनिवार को जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी है। इंदौर का यशवंत सागर डैम ओवरफ्लो होने से गेट खोले गए हैं, जिससे गंभीर डैम मे लगातार पानी आ रहा है। गंभीर डैम से अधिकारी सुरेश लाड़ ने बताया कि डैम में पानी का लेवल मेंटेन रखने के लिए डैम के गेट नंबर तीन को 50 सेंटीमीटर खोला गया है।