राजनांदगांव : अस्पताल में फिर हुई लापरवाही, बच्ची की मौत
प्रशिक्षुओं के भरोसे पिडियाट्रिक्स
राजनांदगांव, 22 जुलाई। स्थानीय मेडिकल कॉलेज पेन्ड्री में आये दिन कुछ न कुछ हो- हंगामा मचा ही रहता है। कल बच्चा वार्ड में भर्ती एक ढाई वर्ष की बच्ची की मौत ने फिर हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बच्ची को एक भी बार विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा नहीं देखा गया। लापरवाही के चलते नायक परिवार को अपनी बच्ची की जान से हाथ धोना पड़ गया।
पेन्ड्री मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आज छुरिया थाना क्षेत्र की पांडेटोला निवासी कु. ईशा नायक ढाई वर्ष कौ मौत हो गयी। ऐसे आरोप लगाये जा रहे हैं कि जिला मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के बच्चा वार्ड में विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की परवाह नहीं कर रहे हैं। मृतका बच्ची को डॉक्टर द्वारा एक बार भी नहीं देखा गया। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि प्रशिक्षु डॉक्टर को देख रेख एवं सिस्टर तथा नर्सिंग के विद्यार्थियों के भरोसे ही मरीज बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। बच्ची की मौत का कारण क्या था इसे भी बताने वाला कोई नहीं है। यह भी बताया गया है कि बच्ची को अन्य अस्पताल ले जाने के लिए कई बार एम्बुलेंस को बुलाया गया लेकिन वह भी नहीं आयी। चालक थोड़ी देर में आ रहे हैं यहीं कहा जाता रहा.