छत्तीसगढ़सुकमा जिला
सुकमा : 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, झीरम घाटी कांड में थे शामिल
सुकमा जिले में तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि तीनों नक्सली झीरम घाटी हमले में शामिल थे। इन तीनों नक्सलियों ने सुकमा एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है। 2 नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था।
साल 2013 में हुए झीरम घाटी हमले को अब एक दशक बीत चुका है। इस दौरान नक्सलियों ने 32 लोगों की बर्बरता से हत्या कर दी थी। झीरम की घटना को 10 साल पूरे हो गए हैं। लेकिन अभी इस मामले का सच सामने नहीं आ पाया है। वहीं, इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद संभावना है कि झीरम घाटी हमले पर सच सामने आ सकता है।