छत्तीसगढ़महासमुन्द जिला

महासमुंद : जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोरों पर

अभियान के तहत मानव श्रृंखला, रैली, रंगोली, भाषण, बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित

महासमुंद 21 जुलाई 2023

जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधि चलाई जा रही है। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर एवं जिन मतदान केन्द्रों में 70 प्रतिशत से कम मतदान हुए हैं, वहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार किया गया है। जिसके तहत मतदाताओं के पास खेत-खलिहान, कार्यस्थल में पहुंचकर यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत स्कूल, कॉलेजों में नवप्रवेशित विद्यार्थियों और 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों, नवविवाहितों, दिव्यांगजनों, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को ध्यान में रखकर विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं।
स्वीप के नोडल अधिकारी स्वीप मैनेजमेंट रेखराज शर्मा ने बताया कि स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के तहत जिला स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिसके समन्वयक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक हैं। समिति की पहली बैठक कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हो गई है। जिसमें कार्ययोजना को मूर्त रूप दिया गया। ज्ञात है कि वर्ष 2013 के विधानसभा निर्वाचन में कुल 83.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2018 के विधानसभा निर्वाचन में 83.09 प्रतिशत हुआ था। इसे ध्यान में रखते हुए 70 प्रतिशत से कम मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर यहां मतदान बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इन केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं, वृद्धजनों, श्रमिकों और नवमतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके तहत दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान समारोह, नव मतदाताओं को फार्म-6 भराना, महाविद्यालयों एवं स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, वाद-विवाद एवं भाषण तथा रैली निकालकर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
जिले में चुनावी साक्षरता क्लब की स्थापना भी की गई है। जिसके अंतर्गत 135 बीएलओ एवं 15 शिक्षकों तथा 2 सहायक प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया है। मतदाता जागरूकता अभियान के इस महत्वपूर्ण अभियान में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, डॉ. मालती तिवारी नोडल अधिकारी स्वीप, समस्त कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सहित विकास खण्ड स्तर में नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा स्कूल शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं नेहरू युवा केन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button