छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : नक्शा काटने पटवारी मांग रहा पैसे, शिकायत
राजनांदगांव। कलेक्टर से जनदर्शन में एक पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की भी शिकायत की गई है। डॉगरगांव ब्लॉक के
अर्जुनी के ग्राम केसला के दिग्विजय साहू ने शिकायत करते बताया कि पटवारी निखिल ठावरे ढ्वारा नक्शा काटने के लिए
पैसों की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने पर उसने गलत नक्शा काट दिया। जबकि खाता विभाजन के दौरान उसे 30 हजार
रुपए दिया जा चुका है। इसके बाद भी नक्शा सुधार नहीं किया जा रहा है। नक्शा सुधारवाने की मांग करने पर धमकी भी देने की शिकायत की गई है।