राजनांदगांव 20 जुलाई 2023 । एक अधेड़ घर के कोठार में स्थित पेड़ पर दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोब थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैतगुंडरा निवासी परमानंद कुंजाम 42 वर्ष ने अपने घर के कोठार में एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक गांव का पूर्व सरपंच था। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।मामले की जांच की जा रही है। इधर इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।