रायपुर : हर्ष चंद्राकर और उनकी टीम ने दी पंडवानी की प्रस्तुति
रायपुर। छत्तीसगढ़ के धरोहरों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति (पुरखा के सुरता) का आयोजन रायपुर के शाहिद स्मारक भवन में गत दिवस किया गया ।इसने छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी ।
वही छत्तीसगढ़ के उभरते युवा पंडवानी गायक हर्ष चंद्राकर ने अपनी प्रस्तुति छत्तीसगढ़ के दिग्गज कलाकारों के सम्मुख अपनी प्रस्तुति दी ।
हर्ष चंद्राकर मूलतः कबीधाम जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम मथनी खुर्द से है। जिनसे पूछताछ करने पर पता चला की वह अभी एशिया के प्रथम संगीत विश्वविद्यालय ( इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ) के लोक संगीत विभाग से शिक्षा प्राप्त कर रहे है ।
उन्होंने इस कार्यक्रम में पंडवानी के गीता उपदेश की प्रस्तुति दी और अपने गांव और जिले का नाम बढ़ाया । कार्यक्रम में उपस्थित सुधि जानो ने उनके इस कला को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l