कोरिया : 01 अगस्त से 13 अगस्त तक वजन त्यौहार का आयोजन
अभिभावकों से वजन त्यौहार में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील
कोरिया 19 जुलाई 2023
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में 06 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पूर्व वर्षो की भाति इस वर्ष भी दिनंाक 01 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जाना है। उन्होनें ने समस्त अभिभावकों से वजन त्यौहार में बढ़-चढ़ कर भाग लेने और अपने बच्चों का वजन कराने की अपील की है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वजन त्यौहार का उददेश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान सभी विकासखण्ड़ों में क्लस्टरवार वजन त्यौहार का आयोजन करते हुए, गावं, आंगनबाडी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 06 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों का वजन लिया जाकर पोषण स्तर, बौनापन तथा दुर्बलता ज्ञात किया जायेगा। बच्चों के पोषण स्तर के बारे में अभिभावकों को अवगत कराते हुए उन्हें कुपोषण के संबंध में जागरूक कर, बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने हेतु उचित परामर्श दिया जायेगा। साथ ही प्राप्त आंकड़ो के आधार पर जिले में कुपोषण की दर में कमी लाये जाने हेतु लक्ष्यों का निर्धारण करते हुए उपयुक्त कार्य योजना बनाई जायेगी।