नारायणपुर : तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों का किया गया निरीक्षण
नारायणपुर, 14 जुलाई 2023
कलेक्टर अजीत वसंत एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय समन्वय समिति के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में जिला नोडल अधिकारी डॉ यखिलेश्व़री ठाकुर के द्वारा जिले के शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने नारायणपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कार्यशाला का आयोजन कर तंबाकू के दुष्प्रभाव एवं कोटपा अधिनियम 2003 के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं विद्यालय के प्रचार्य कल्याण कुमार मिस्त्री के द्वारा विद्यालय में गठित तंबाकू नियंत्रण निगरानी समिति एवं संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी के द्वारा इसके अतिरिक्त प्राथमिक शाला नयापारा एवं प्राथमिक शाला गुडरीपारा का निरीक्षण कर साइनेज़ का वितरण किया गया।