छत्तीसगढ़धमतरी जिला
धमतरी : चयन समिति की बैठक 12 जुलाई को
धमतरी, 07 जुलाई 2023
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं में ऋण प्रदाय करने हेतु प्राप्त लक्ष्य अनुसार आवेदन मंगाए गए थे। कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने बताया कि इस संबंध में चयन समिति की बैठक 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 48 स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति में आयोजित की जाएगी। जिसमें संचालित योजनाओं के पात्र आवेदकों को ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाएगी।