छत्तीसगढ़धमतरी जिला
धमतरी : जिले में अब तक 220.6 मिलीमीटर औसत वर्षा
धमतरी, 06 जुलाई 2023
जिले में चालू मानसून के दौरान एक जून से अब तक 220.6 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गयी है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में आज 4.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इसमें धमतरी तहसील में 3.5 मिलीमीटर, कुरूद तहसील में 4.8, मगरलोड में 3, नगरी में 7.6, कुकरेल में 8, बेलरगांव में 7.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।