धमतरी : प्राथमिक शाला बिजनापुरी में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
कलेक्टर ने नवप्रवेशित बच्चों को हार पहनाकर, तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर किया स्वागत
धमतरी, 5 जुलाई, 2023
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। इस साल शाला प्रवेशोत्सव 15 जुलाई तक मनाया जाना है।कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी आज प्राथमिक शाला बिजनापुरी में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना के साथ किया गया। जिसके पश्चात कलेक्टर एवं अतिथियों द्वारा नवप्रवेशित बच्चों का हार पहनाकर, तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। साथ ही बच्चों को गणवेश और किताबें बांटी गई।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आज 26 जून से विद्यालयों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है इसके साथ ही 15 जुलाई तक पूरे जिले में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है तथा नवप्रवेशी छात्रों के साथ सभी छात्रों का स्वागत किया जा रहा है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के मंशानुरूप स्कूलों का मरम्मत कार्य किया जा रहा है जिससे स्कूलों में बच्चो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। स्कूलों को संवारने के कार्य किया जा रहा ताकि स्वच्छ वातावरण प्राप्त हो और छात्रों का शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास किया जा सके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप विद्यालयों को हर संभव सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि जिले के विद्यार्थी प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना सकें। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण व बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।