धमतरी : मिलेट्स फास्ट फुड कुकिंग प्रशिक्षण के लिए आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित
धमतरी, 05 जुलाई 2023
लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी रायपुर के निर्देशानुसार जिले के युवाओं को लघु अवधि का प्रशिक्षण प्रदाय करने, उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध कराने तथा तैयार किए गए उत्पाद को मार्केटिंग की गतिविधियों से जोड़कर स्वरोजगार स्थापित कराने के उद्देश्य से ’आजीविका विकास कार्यक्रम’ योजना शुरू की गई है।
सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत जिले के इच्छुक युवाओं को 15 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिले के इच्छुक युवाओं से मिलेट्स फास्ट फुड कुकिंग (मोटे अनाज से विविध पकवान निर्माण) प्रशिक्षण के लिए आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण के लिए हितग्राही की आयु और शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। प्रशिक्षण में जिले के बेरोजगारी भत्ता योजना से पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र सिविल कोर्ट के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में नियत तिथि तक सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक जमा किया जा सकता है।