advertisement
छत्तीसगढ़सूरजपुर जिला

सूरजपुर : जिले में निरंतर चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान

सूरजपुर/ 05 जुलाई 2023

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत सूरजपुर जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान को सुव्यवस्थित संचालित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वीप नोडल लीना कोसम के अध्यक्षता मे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा की उपस्थिति में जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति की बैठक आयोजित की गई।
     स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा सभी विकासखण्ड  शिक्षा   अधिकारीयों को शाला प्रवेष उत्सव में, हाट बाजारों में, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक, हरेली त्योहार कार्यक्रम में आयोजित कर मतदाता शपथ दिलाने के  निर्देश   दिये। कॉलेज, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 18 वर्ष से ऊपर पात्र विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण फार्म-06 भराकर मतदान हेतु सहभागिता करने के निर्देश दिये गये। अधिकारियों को मतदाता जागरूकता हेतु साप्ताहिक कार्यक्रम बनाकर अभियान में आयोजित करने के निर्देश दिये।
       इस हेतु कॉलेज, स्कूल में मतदाता जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता कराकर मतदाताओं के मध्य प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। सभी पात्र दिव्यांग व्यक्तियों को मतदाता के रूप में पंजीकृत किये जाने के निर्देश दिये।
       जिसमें सूरजपुर जिले के सभी कॉलेजों के प्रोफेसर नोडल अधिकारी, सभी 6 विकासखंड के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, साक्षर भारत, एनसीसी, एनएसएस अधिकारी, दिव्यांग आइकन परमेश्वर यादव और स्वीप से जुडें नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button