महासमुंद : राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का हुआ शुभारंभ
ज़िले में कार्यक्रम तैयार कर लगाये जायेंगे शिविर
महासमुंद 4 जुलाई 2023
विगत एक जुलाई को राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन का शुभारंभ किया गया। केन्द्र स्तर पर प्रधानमंत्री एवं राज्य स्तर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के करकमलों के माध्यम से शुभारंभ हुआ। जिला स्तर पर सिकल सेल पीड़ित व पॉज़िटिव मरीज़ जिला स्तरीय शुभारंभ अवसर पर उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के माध्यम से 12 पीड़ित मरीज़ों को सिकल सेल जेनेटिक कार्ड का वितरण कर सिकल सेल डिसीस एल्लिमिनेशन मिशन कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारियॉ भी दी गई। शुभारंभ कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी/अधिकारीगणों एवं पीड़ित मरीज़ सहित जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण नेशनल सिकल सेल डिसीस एल्लिमिनेशन मिशन के शुभारंभ कार्यक्रम में विडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से शामिल हुए।
मिशन के शुभारंभ अवसर पर ज़िले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सिकल सेल जॉच किये जाने हेतु विशेष शिविर आयोजन किया गया था। जिसमें इस रोग से मरीज़ों का सिकल सेल व अन्य स्वास्थ्य जॉच किया गया। सिकल सेल एनीमिया रक्त से संबंधित विकार है। यह वंशानुगत विकारों के समूह में से एक है जिसे सिकल सेल रोग के रूप में जाना जाता है। सिकल सेल रोग, दोषपूर्ण हीमोग्लोबिन से संबंधित मानी जाती है, जिसमें ऊतकों तक ऑक्सीजन युक्त रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है, जो कई गंभीर रोगों का कारण बनती है।
मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में ग्रामवार शिविर आयोजित कर 0 से 40 वर्ष के समस्त आमजनों व चिरायु दलों के माध्यम से जिले के समस्त स्कूल एवं आगनबाड़ी में दर्ज बच्चों का सिकल सेल परीक्षण किये जाने हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार कर आयोजित किए जाएँगे। संबंधित गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अध्किरी, संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के साथ स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी गण उपस्थित थे।