जगदलपुर के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के पुजारीपारा के पास एक तेज रफ्तार बाइक से तीन लोग गिर पड़े। इस हादसे में एक बुजुर्ग की जहां मौत हो गई, वहीं अन्य दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, तीनों माटापारा कोड़ेनार से हडमापारा कोड़ेनार बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। रविवार की शाम करीब शाम करीब पांच बजे जैसे ही वे पुजारीपारा किलेपाल पहुंचे कि अचानक से बाइक चला रहे युवक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक सवार गिर पड़े। इस हादसे में एक बुजुर्ग को सिर व शरीर में गंभीर चोट आई, जिसे पहले किलेपाल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जहां सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।
0 91 1 minute read