छत्तीसगढ़
Bijapur : फरार नक्सली सहयोगी दवाइयों की पर्ची और 1 लाख 60 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार, ठिकाने लगाने थे 25 लाख
बीजापुर में दो दिन पहले नक्सलियों के 6 लाख 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किए गए महेश बाड़से के गिरफ्तारी के बाद से फरार चल रहा घटना का मुख्य आरोपी महेश मूनगेल भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 लाख 60 हजार रुपये, दवाइयों की पर्ची और बैंक पासबुक बरामद की गई हैं।
गुरुवार को आवापल्ली पुलिस ने फरार चल रहे घटना के मुख्य आरोपी महेश मूनगेल को पकड़ा हैं। उसके पास से 2000 मूल्य के 80 नोट (कुल 160000) , 2 पासबुक व 3 दवाइयों की पर्ची बरामद की गई हैं। पूछताछ में मूनगेल ने बताया कि बासागुड़ा एलओएस कमांडर शंकर और आरसीपी अध्यक्ष कुहरामी हड़मा ने अलग अलग खातों में पैसा जमा करने व नक्सलियों के लिए दवाइयां खरीदने के लिए 2000 नोट के 25 लाख रुपये इसे दिए थे जिनमें से इसके द्वारा 9 लाख रुपये महेश बाड़से को खाते में जमा करने दिया गया था। 10,40000 रुपये परिवार के सदस्यों व परिचितों के खातों में जमा करना व 400,000 रुपये अन्य कामों मे खर्च करने थे। पुलिस के मुताबिक सभी के खातों को होल्ड कराने के लिए शाखा प्रबंधक से पत्राचार किया गया हैं। साथ ही न्यायालय से अनुमति के बाद पैसों को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। पकड़े गए नक्सली सहयोगी के खिलाफ आवापल्ली थाना में छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए 2000 के 80 नोट कुल, 2 पासबुक और 3 दवाइयों की पर्ची जप्त की गई है। आवापल्ली थाना ने वैधानिक कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया।