मध्य प्रदेश
MP – मोबाइल चार्जिंग पर लगाते समय छात्र को लगा करंट; अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के भैसा गांव में शनिवार को एक युवक (19) को मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाते समय करंट लग गया। परिजन युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक के चाचा देवेंद्र ने बताया कि उनका भतीजा अखिलेश प्रजापति हटा में रहकर पढ़ाई करता था। सुबह मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाते समय उसे करंट लग गया। उसके बाद उसे हटा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया। फिर शव परिजनों को सौंप दिया।मृतक के परिजनों ने बताया कि समझ में ही नहीं आया कि मोबाइल चार्जिंग करते समय उसे करंट कैसे लग गया। नाजुक हालत के दौरान अखिलेश ने भी बताया था कि उसे मोबाइल चार्जिंग करते समय करंट लगा है। मौत की खबर मिलने के बाद परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। वे पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अपने गांव लेकर गए। जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया।