advertisement
मध्य प्रदेश

दतिया नदी में गिरा ट्रक, 3 मासूमों सहित 5 की मौत

दतिया/टीकमगढ़

ग्वालियर के बिल्हैटी से टीकमगढ़ के जतारा में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों से भरा लोडिंग वाहन बुधवार को टाटा 407 बुहारा गांव के समीप निर्माणाधीन पुल के पास अचानक पलट गया। गाड़ी पलटने से 1 दर्जन के करीब लोग नदी में बह गए। कुछ लोगों को मौके पर ही खड़े लोगों ने बचा लिया। हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई।

भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि तीन लोगों की मौत पानी मे बहने की वजह से हुई और 2 लोगों की मौत गाड़ी के नीचे दबने से हुई है। हालांकि मौके पर घटना के बाद ही एसपी प्रदीप शर्मा और रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल और आला अधिकारी तैनात है। ट्रक को एस्केवेटर के सहारे से पानी से निकाला गया है।  ट्रक में करीब 30 से 35 लोगों के सवार होने की खबर है।

इनकी हुई मौत
1. पांचों बाई पत्नी जगन्नाथ उम्र 65
2. प्रशांत पुत्र राधाचरण खटीक उम्र 18
3.गुंजन पुत्री दिलीप खटीक उम्र 3 वर्ष
4. इशू पुत्र भारत खटीक उम्र 3 वर्ष
5. गौरव पुत्र भरत खटीक उम्र 2 वर्ष

सीएम ने दुख जताया, मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा और घायलों को 50-50 रुपए आर्थिक मदद की घोषणा की है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button