राजनांदगांव: पुलिस की कार्यवाही -30 पौवा देशी शराब जप्त, आरोपी को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया जेल
आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत एक आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी से कुल 30 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 5.400 बल्क लीटर जुमला किमती 2400 रूपये जप्त
अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
नाम आरोपी- सोम मरकाम पिता मुरली मरकाम उम्र 19 वर्ष साकिन सेठी नगर लखोली नाका राजनादगांव।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्रीमान अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में असमाजिक तत्वों व अवैध शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.06.2023 को मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी सोम मरकाम पिता मुरली मरकाम उम्र 19 वर्ष साकिन सेठी नगर लखोली नाका चैक राजनादगांव के कब्जे से म्युनिस्पल स्कूल के पीछे राजनांदगांव में 30 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 5.400 बल्क लीटर जुमला किमती 2400 रूपये जप्त किया गया आरोपी द्वारा अवैध रूप से बिक्री हेतू शराब रखना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 457/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया जो माननीय न्यायालय के आदेश पर जिला जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू उप निरीक्षक पवन पटवा आर0 चतुर दास एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।