राजनांदगांव : रेवाडीह वार्ड में मनाया गया वीरांगना रानी दुर्गावती शहादत दिवस-इस अवसर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान
राजनांदगांव : रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 राजनांदगांव में 24 जून को आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के तत्वाधान में वीरांगना रानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के अनुपस्थिति में वार्ड के पार्षद,कनिष्ठ सभापति नगर पालिक निगम गामेंद्र नेताम जी कार्यक्रम के अध्यक्षता के साथ मुख्य अतिथि रहे, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव -रामगोपाल नेताम, वरिष्ठ रामकिशुन ओटी एवं पूर्व पार्षद मुकेश ध्रुव जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम इष्टदेव भगवान बूढ़ादेव के मंदिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई,सांथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती के विराट प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके शहादत दिवस पर उन्हें श्रंद्धाजलि देकर उनके योगदान को याद किया गया।इस अवसर पर इस वर्ष समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने हेतु समाज की ओर से सरिता कोमरे, नोमेश ठाकुर, रेणुका मंडावी, मनीषा अरकरा, बरखा उइके, संदीप पडौती, रागनी कोमरे का मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन भी पार्षद जी के द्वारा किया गया। एवं अपने संछिप्त उदबोधन में उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती जी को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। औऱ सामाजिक बन्धुओ को आग्रह करते हुए प्रतिभावान बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं पालको को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा हेतु प्रेरित करने कहा। जिसमे आपकी भूमिका इस हेतु महत्वपूर्ण हैं।
नेताम जी ने बताया कि आदिवासी समाज की विशेष मांग पर इस बूढादेव मंदिर प्रांगण में निधि से पिछले शिवरात्रि पर्व के पूर्व आदिवासी संस्कृति के चित्रांकन कर रंगरोगन रेनोवेशन कार्य किया गया।तथा विगत महीनों पूर्व मंदिर प्रांगण में पर्याप्त जगह हेतु जहाँ कार्यक्रम आयोजन कराया जाता है। वहाँ स्थित मंच को डिस्मेंटल कर ,निधि से पेवर ब्लॉक लगाया गया । साथ ही उक्त मंदिर परिसर में भवन के सामने समस्त वार्डवासियों के मांग पर दो गेट एक छोटा-एक बड़ा गेट लगाकर बाउन्ड्री वाल का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया हैं। इसके उपरांत नेताम जी ने सगाजनो को पुनः अभिवादन करते हुए। इस कार्यक्रम हेतु आदिवासी समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा करते हुए।भविष्य में भी समाज मे अपना परस्पर योगदान देने की बात कहीं। उक्त कार्यक्रम का आभार व्यक्त अध्यक्ष सुरेंद्र मण्डावी जी ने की।