स्टोक्स ने फ्लिंटॉफ के 14 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को पछाड़कर दुनिया के शीर्ष टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं. साथ ही बल्लेबाजी रैंकिंग में उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है.
29 साल के बेन स्टोक्स ने मौजूदा विंडीज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की 113 रनों से जीत में अहम भूमिका निभाई. इस ऑलराउंडर ने पहली पारी में 176 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेलने के अलावा दूसरी पारी में 57 गेंदों में नाबाद 78 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. स्टोक्स ने मैच में तीन विकेट भी चटकाए. जिससे उन्हें ‘मैन ऑफ द मैचÓ का पुरस्कार मिला.
बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट से पहले विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर से 54 रेटिंग अंक पीछे थे. उन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 176 और नाबाद 78 रनों की धमाकेदार पारियों की बदौलत होल्डर से 38 अंकों की बढ़त बना ली है.