advertisement
छत्तीसगढ़धमतरी जिला

धमतरी : स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए भावी मतदाताओं द्वारा किया गया योगासन

अपर कलेक्टर ने युवाओं से की लोकतंत्र की परंपराओं को बनाए रखने की अपीलधमतरी, 22 जून, 2023’’एक विश्व एक स्वास्थ्य’’ थीम पर गार्डन परिसर हाउसिंग बोर्ड कालोनी हटकेशर धमतरी में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकान्त कौशिक ने स्वीप के माध्यम से वोट का महत्व बताते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वोट के महत्व को रचनात्मक माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए शहर हो या गांव जिला हो या राज्य या देश के सभी लोगों को मतदाता जागरूकता पर आधारित ’’मेरा वोट मेरा भविष्य एकमत की शक्ति’’ पर लोगों को जोड़ने का प्रयास किया है। नैतिक मतदान के महत्व व वोट की शक्ति, महिलाओं, दिव्यांगों, तृतीय लिंग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि-भारत के नागरिकों की लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रणाली में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जावें। क्योंकि मत का प्रयोग करना भी हमारा नैतिक कर्तव्य है। सभी के वोट का मूल्य बराबर है इसमें कोई पक्षपात नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत बनेगा, जब पारदर्शी होगा। चुनाव के दौरान मतदाता मतदान का महत्व समझें और अपने मत का प्रयोग कर मतदान में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र की परंपराओं को बनाए रखने के लिए नई आशाओं, अभिलाषाओं, कर्म, प्रेरणा तथा निर्माण कार्य क्षमताओं के साथ आगे बढ़ने के लिए कर्तव्य एवं अधिकारों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button