advertisement
मध्य प्रदेश

अमृत सरोवरो के तटो पर हुआ योग

लाड़ली बहना अमृत सरोवर का नामकरण
विदिशा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीणजनों के द्वारा योग कार्यक्रमों में सहभागिता निभाई गई हैं जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण कराए गए 89 अमृत सरोवरो के तटो पर भी प्रातः सात बजे से योग का आयोजन किया गया था जिसमें सभी जनसमुदाय, प्रतिनिधियों, यूजर ग्रुप सहित अन्य के द्वारा योग अभ्यासो में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई है।

जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट ने बताया कि नटेरन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ऐंचदा मंें निर्विरोध निर्वाचित महिला सरपंच एवं पंच के द्वारा अमृत सरोवर के छरछरा, बेस्ट वेयर पर योग कर नई विधा की शुरूआत की है। यहां सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस अमृत सरोवर का नाम लाड़ली बहना अमृत सरोवर रखा जाएगा। साथ ही महिला सरपंच व पंच द्वारा अमृत सरोवर में योगा करकेे जल संरक्षण व पौधरोपण का संदेश दिया है।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button