कार्यकर्ता भूपेश सरकार के जन कल्याणकारी कार्यो को जन जन तक पहुंचाएं : निखिल द्विवेदी
राजनांदगांव। विधानसभा के ग्राम बम्हनी,धनगांव औऱ टोलागांव में चंडी मंदिर औऱ शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर युवा, बुजुर्ग और और राजीव युवा मितान क्लब के साथियों के साथ बैठक सदस्य छतीसगढ़ पर्यटन मंडल व युवा नेता निखिल द्विवेदी ने ली।गॉव के समस्याओ के बारे में जानकारी ली और निदान करवाने का बीड़ा उठाया। इस अवसर पर बैठक मे द्विवेदी ने संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया।उन्होंने बूथ कमेटी, सेक्टर कमेटी और जोन कमेटी को आवश्यक सुझाव दिए।निखिल द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस की सरकार किसान व मजदूर हितैषी हैं।हमारी सरकार आम जन की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम कर रही है ।कार्यकर्ता द्वारा सरकार के कामों को आमजन तक पहुंचाने और भी ज्यादा जोर शोर से काम करने की बात कही। बैठक मे एन एस यु आई जिलाध्यक्ष अमर झा, युवा नेता रवि साहू, चन्द्रशेखर मालेकर, महेश,जितेंद्र साहू, खोम लाल साहू, जागेश्वर देवांगन,रुपेश ठाकुर एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।