कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़
नारायणपुर : आईटीआई छोटेडोंगर में प्रवेश हेतु 11 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर, 09 जून 2023
शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि नवीन शासीकय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था छोटेडोंगर में सत्र अगस्त 2023-24 अंतर्गत व्यवसाय स्टेनो हिन्दी में प्रवेश दिया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाईटcgiti.cgstate.gov.inमें जाकर 11 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।