छत्तीसगढ़जशपुर जिला
जशपुरनगर : जंगली हाथी के द्वारा फसल क्षति की 137 हितग्राहियों को मिला मुआवजा राशि
समय अवधि में संबंधित व्यक्तियों के बैंक खाते में किया गया पैसे हस्तांतरण
जशपुरनगर 06 जून 2023
जंगली हाथी के द्वारा फसल क्षति की मुआवजा राशि प्रदाय संबंधी आवेदन कलेक्ट्रेट में घुरियाअंबा के आवेदक के द्वारा किया गया था। संज्ञान में आते ही कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ को आवश्यक कार्यवाही कर समयावधि में निराकरण करने निर्देशित किया था।
डीएफओ श्री जितेंद्र उपाध्याय ने वन परिक्षेत्र दुलदुला अन्तर्गत ग्राम घुरियाअंबा में जंगली हाथी से फसल नुकसान का मुआवजा राजस्व परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के अनुसार कुल 137 व्यक्तियों का फसल नुकसानी के प्रकरण का निराकरण कर 7 लाख 4 हजार 903 रुपये का भुगतान सम्बन्धित व्यक्तियों के बैंक खाते में हस्तांतरण किया गया।