जांजगीर-चांपा : जिले के 05 प्राथमिक एवं 05 माध्यमिक शालाओं में अंग्रेजी माध्यम के सी.बी.एस.ई. कोर्स हो रहे संचालित
जांजगीर-चांपा एक जून 2023छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले के समस्त विकासखण्डों अंतर्गत निवास करने वाले गरीब परिवार के छात्र-छात्राओं (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं बी.पी.एल.) के लिये प्रत्येक विकास खण्ड में सी.बी.एस.ई. कोर्स अंग्रेजी माध्यम से संचालित हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम ने बताया कि कक्षा पहली से पाँचवीं तक के 05 प्राथमिक – शासकीय प्राथमिक शाला कोटगढ़, शासकीय प्राथमिक शाला सदर बलौदा, शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनीडीह, शासकीय प्राथमिक शाला लिंगवापारा नवागढ़, शासकीय प्राथमिक शाला पामगढ़ एवं कक्षा छठवीं से आठवीं तक 05 माध्यमिक – शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलौदा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्हनीडीह, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवागढ़, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में सी.बी.एस.ई. कोर्स अंग्रेजी माध्यम से शालाएं संचालित हो रहे है। जिसमें अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश उपलब्ध कराया जाता है। इस शाला में अध्ययनरत् छात्र- छात्राओं का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु शासन से विशेष छूट के तहत प्रवेश दिया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के समस्त विकासखण्डों के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश दिलाने हेतु पालकों, समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों से अपील किया है कि आपके विकास खण्डों में संचालित अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश दिलाकर इस योजना का सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने आग्रह किया है।