जाको राखे साइयां मार सके न कोई: मासूम के ऊपर से गुजर गई कार, उठकर दौड़ी; पर कुछ दूर जाते ही गिर गई और फिर…
गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यहां गोरखपुर शहर के तिवारीपुर इलाके में एक कार मासूम बच्ची के ऊपर से चढ़कर गुजर गई। हालांकि इसके बाद बच्ची उठी और फिर दौड़ पड़ी, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद लड़खड़ा कर गिर गई।अंदरुनी चोट की आशंका में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है।
कार के एक तरफ के दोनों पहिए एक-एक करके उसके ऊपर से गुजर गए। इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और कार लेकर फरार हो गया। उधर, कार जाने के तुरंत बाद मरियम उठ कर दौड़ पड़ी, लेकिन कुछ दूर दौड़ने के बाद वह गिर गई।
सोमवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसने भी यह वीडियो देखा वह चौंक गया। वायरल वीडियो देखकर लोग यही कह रहे हैं कि ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के वीडियो के आधार पर पिता से तहरीर लेकर कार नंबर के आधार पर केस दर्ज किया।