कानपुर देहात के शिवराजपुर-गहरा मार्ग पर भोला निवादा गांव के पास बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। उसकी बेटी व दूसरी बाइक पर सवार दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त बाइक चला रहे लोगों ने हेलमेट पहन रखा था।
जान गंवाने वाले युवक का हेलमेट हादसे के दौरान सिर से निकल गया था। इससे सिर पर आई चोट मौत की वजह बनी। शिवली के सिंहपुर गांव निवासी विमलेश कुमार (30) की ससुराल कानपुर नगर के अनेई गांव में अखंड रामायण का पाठ चल रहा था।
गुरुवार को आयोजित भोज में शामिल होने के लिए वह बेटी प्रिया (12) के साथ बाइक से जा रहा था। भोलानिवादा गांव के पास दूसरी तरफ से बाइक से औरैया जिले के थाना सहायल के लहरापुर झबरा गांव निवासी वहीद अपनी सास सलमा व पत्नी गुड्डी को लेकर औनहा की तरफ जा रहे थे।
सड़क के मोड़ पर दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां से डॉक्टर ने विमलेश को कानपुर नगर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में विमलेश ने दम तोड़ दिया।
वहीं, घायल प्रिया, वहीद, सलमा व गुड्डी का इलाज चल रहा है। विलमेश गांव में ही साइकिल रिपेरिंग का काम करता था। पति की मौत से पत्नी रामा देवी, मां रानी देवी, भाई अमरेश, अखिलेश व दिनेश का रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि अखंड रामायण शुरू होने से पहले ही रमादेवी अपने मायके चली गईं थीं।