जगदलपुर : शिशु लिंगानुपात एवं लिंग चयन को नियंत्रित करने के लिए निरीक्षण दल का गठन : कलेक्टर ने बनाया राजस्व अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी-विशेषज्ञों की टीम
जगदलपुर- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रजत बंसल द्वारा जिले में शिशु लिंगानुपात एवं लिंग चयन को नियंत्रित करने के लिए लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम, 1994 (पीसीपीएनडीटी एक्ट) के सूचारू रूप से क्रियान्वयन एवं अधिनियम की धाराओं और नियमों के पालन के लिए जिले में संचालित अस्पताल और सोनोग्राफी सेंटारों की मॉनिटरिंग तथा औचक निरीक्षण के लिए राजस्व अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी-विशेषज्ञों की दो सदस्यीय 06 दल का गठन किया गया है। दल को आंबटित नगरीय वार्डों में जांच का दायित्व दिया गया।
यह दल अस्पताल, सोनोग्राफी सेंटरों के अलावा जिले में संचालित मेडिकल स्टोर में शीड्यूल एच व शीड्यूल एक्स दवाईयों का स्टॉक रिकार्ड संधारण हेतु पृथक से रजिस्टर रखा जाना है एवं चिकित्सकों द्वारा प्रीस्क्राइबड दवा की पर्ची की फोटोकॉपी का दो वर्षों तक संधारण किया जाना अनिवार्य है। निरीक्षण टीम द्वारा ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत् इसकी भी जांच की जाएगी। टीम एक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का और डॉ. टीएस नाग, दल क्रमांक दो में डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिप्ती गौते और डॉ. संजय प्रसाद, दल क्रमांक तीन में एसडीएम जगदलपुर जीएस मरकाम और डॉ. एके जॉन, दल क्रमांक चार में डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा और डॉ. एमआर कष्यप, दल क्रमांक पांच में सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमली और डॉ. शिवाजी मरेला, दल क्रमांक छः में डिप्टी कलेक्टर प्रवीण वर्मा और डॉ. नीरज कश्यप शामिल हैं।