छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग संपन्न

प्रेस विज्ञप्ति।।     आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग संपन्न            पूज्य श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस 13 मई को आर्ट ऑफ लिविंग परिवार राजनांदगांव द्वारा पुष्पांजलि भवन में आयोजित भजन संध्या एवम ध्यान का आध्यात्मिक आयोजन गरिमा एवम धार्मिक सद्भाव से संपन्न हुआ।सत्संग में प्रमुख गायक के रूप में समीर उपाध्याय रायपुर  एवम संतोष मोटलानी राजनांदगांव ने अपने सुमधुर भजनों से सबको मंत्र मुग्ध करदिया।सभी ने सत्संग का भरपूर आनंद लिया एवम खुशी से झूम उठे।        सत्संग में विशिष्ट अतिथि के रूप में नीरज पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुश्री भारती गौटे, एसडीएम छुरिया श्री ओझा सर,समाज सेवी निमिषा ठक्कर, इंदुबेन ठक्कर,सिंधी समाज से ज्ञानचंद ललवानी,शोभा चौरसिया,माया अग्रवाल,नेहा जोशी एवम बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इस शुभ अवसर पर नगर की सेवाभावी संस्था संस्कार श्रद्धांजलि के सदस्य श्री सतीश भट्टड का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। नीरज स्कूल की प्राचार्या सुश्री भारती गौते ने आर्ट ऑफ लिविंग के इस आध्यात्मिक आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन सामाजिक सद्भाव एवम मानवीय गुणों का विकास करते है। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था जो व्यक्ति विकास के कार्यक्रम कराती है ,वे अनुकरणीय है और सबको इसमें भाग लेना चाहिए।”           उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से विवेक सिंह,सागर ललवानी,गौरव पंजवानी,बोहिता वरु,प्रभा ठाकुर ने विशेष योगदान दिया। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने दोपहर में समता वृद्धाश्रम जाकर वृद्धजनों की सेवा की एवम उनके साथ श्री श्री रविशंकर जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया।उक्त  जानकारीसंस्था के संयोजक अंब्रिक मोटलानी ने एक विज्ञप्ति में दी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button