प्रदेश
भरूच में एक ही परिवार के छह लोगों की डूबने से मौत, दहेज बीच पर पिकनिक मनाने गए थे
गुजरात के भरूच के दहेज बीच पर पिकनिक मनाने गए मुलर गांव के एक परिवार के छह लोगों की समुद्र के पानी में डूबने से मौत हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए भरूच की डीएसपी डॉ. लीना पाटिल ने बताया कि परिवार के आठ सदस्य दहेज बीच पर घूमने आए थे, जिनमें से छह लोगों की डूबने के कारण मृत्यु हो गई और दो लोगों को बचाया गया है। परिवार मुलर गांव के रहने वाला है।