12 जुलाई 2009 को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए एसपी सहित 29 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
राजनांदगांव– राजनांदगांव के पुलिस लाइन में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था पुलिस लाइन स्थित मंगल भवन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 12 जुलाई 2009 को तत्कालिक एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 पुलिस के जवान हुए थे शहीद नक्सलियों ने मानपुर थाना क्षेत्र के कोरकोट्टी मदानवाडा में एंबुश लगाकर नक्सलियों ने पुलिस वालों पर हमला किया था जिसमें राजनांदगांव पुलिस के 29 जवान शहीद हुए थे जिसे लेकर प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन में किया जाता है और इन वीर सपूतों को प्रत्येक वर्ष श्रद्धांजलि दी जाती है।
वही शहीद परिवार के लोगों को हर वर्ष शाल और श्रीफल से सम्मानित किया जाता है और उनकी समस्याएं सुनी जाती हैं और समस्याओं का समाधान किया जाता है इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक सहित पुलिस परिवार और जिले के विधायक पहुंचते हैं साथ ही हम आपको बता दें कि दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने शहीद एसपी विनोद कुमार चौबे की तारीफ करते हुए कहा कि विनोद कुमार चौबे ने अपने साथियों को नहीं छोड़ा और उनके साथ रहते हुए नक्सलियों से लोहा लिया और अपनी शहादत दी।