छत्तीसगढ़बालोद जिला
बालोद में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, छह की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दर्दनाक हादसे में एक बच्चे और पांच महिलाओं की मौत से कोहराम मच गया है। हादसे में करीब 25 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, पलारी थाना इलाके में गोडा पुलिया के पास बीती रात को पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में एक बच्चे और पांच महिला समेत छह की मौत हो गई। जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार भेजा गया। पिकअप में सवार सभी छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और जांच शुरू कर दी है।
भूपेश बघेल ने दुःख प्रकट कियामुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में छह लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ सीएम ने मृतकों के परिजनों ने चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।