छत्तीसगढ़बस्तर जिला
छत्तीसगढ़ : बस्तर की नीतू ने किया नाम रौशन, सीजीपीएससी परीक्षा में बनी डीएसपी, खुशी से झूम उठा परिवार
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी किए गए। बस्तर जिले के घोटिया गांव में रहने वाली नीतू सिंह ठाकुर ने 336वीं रैंक हासिल की है। नीतू का चयन डीएसपी के लिए हुआ है। सरकारी स्कूल में पढ़ी नीतू ने सीजीपीएससी की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा पास की है। इसके लिए नीतू 2019 से लगातार प्रयास कर रही थीं। यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था। बस्तर ब्लॉक के घोटिया स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की।
कोरोना काल के दौरान उन्होंने घर में रहकर सीजीपीएससी की तैयारी की। नीतू की उपलब्धि से उनके माता-पिता काफी खुश हैं नीतू के चयन की जानकारी लगते ही लगातार उनके घर पर लोग पहुंचकर बधाई दे रहे हैं।