advertisement
राजनांदगांव जिला

समाज को संक्रमण से मुक्त रखने कोरोना वारियर्स की भूमिका अहम -कांग्रेस

सहयोग, सेवा, व्यवस्था का सम्मान गौरवशाली पल – संदीप दुबे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी विधि विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण काल में जिन्होंने महती भूमिका निभाई है सहयोग में अग्रणी भूमिका के लिए महापौर हेमा देशमुख का सेवा के लिए डॉ सी एस मोहबे डॉ प्रकाश खूंटे का सम्मान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे की उपस्थिति में कर लखोली में भोजन पैकेट का वितरण किया गया।

छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के महामंत्री रूपेश दुबे ने बताया कि राजनांदगाँव विधि विभाग अध्यक्ष विनीता मदान की अगुवाई में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विधि विभाग संदीप दुबे ने कहा कि कोरोना का प्रकोप जिस प्रकार से बढ़ा और भयावह के साथ साथ पूरी अर्थव्यवस्था को रोजी रोजगार को ठप्प करते हुए जनता की जान तक पहुंच गई थी लेकिन हमारे मजबूत डॉक्टरर्स सहित कोरोना वारियर्स की दिनरात के कठोर परिश्रम से इसे रोकने में सफल हुए है वहीं सामुदायिक संक्रमण से भी काफी हद तक बचे हुए है ऐसे व्यक्तित्वों का सम्मान करना हम सब के लिए गौरव की बात है इसी सोंच के साथ लीगल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने पूरे प्रदेश के प्रमुख नेतृत्वकर्ता कोरोना वारियर्स का सम्मान करने का निर्देश दिया है ।

इसी क्रम में राजनांदगाँव नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जिन्होंने कोरोना काल के प्रारम्भ से अग्रणी सहयोग निभाते हुये अब तक मजबूती से काम कर जनता को राहत पहुंचा रही है उन्हें सम्मान स्वरूप मोमेंटो प्रदान किया गया सम्मान से अभिभूत महापौर ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मैं कांग्रेस की सदस्य हु जिसके कारण मुझे जन सेवा का अवसर मिला और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से जनता को सुविधा के हर संसाधन उपलब्ध कराने प्रयासरत हूँ। राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद ने भी महापौर से मोबाइल पर चर्चा कर उनके किये कार्यो की सराहना की।चिकित्सा व्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए सी एम एच ओ डॉ मिथलेश चौधरी व संक्रमित वातावरण में बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले डॉ सी एस मोहबे व डॉ प्रकाश खूंटे का सम्मान उनके कार्यस्थल पर जा कर किया। पश्चात शहर के कोरोना प्रकोप से सर्वाधिक ग्रस्त वार्ड लखोली पहुंच कर भोजन पैकेट का वितरण जरूरतमंद परिवार को प्रदान किया गया उसके पश्चात शहर में कोरोना लाकडाउन के दौरान व अब तक शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन के लिए कोतवाली टी आई का सम्मान किया। आयोजन में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत तिवारी, महामंत्री रूपेश दुबे, सचिव मनोज चौधरी, अध्यक्ष विनीता मदान, शारदा तिवारी, कमल पटेल, प्रीतम देशमुख, पंकज खनूजा, शरद खंडेलवाल,शफीर अहमद, स्मिता गुप्ता, योगेंद्र प्रताप सिंह, उमेश मिश्रा, राजेश चंदेल, कन्हैया वर्मा, रहीम मेमन, एम आई सी सदस्य संतोष पिल्ले, गणेश पवार, आदि उपस्थित थे।सम्मान समारोह के पूर्व पार्टी कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जी को वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शारदा तिवारी ने मास्क भेंट की कार्यक्रम का संचालन सचिव शरद खंडेलवाल ने किया।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button