राजनांदगांव जिला
राजनांदगाव जिले में मिले देर रात 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
राजनांदगाव 12 जुलाई। राजनांदगाव जिले में कल 10 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है वही रात में आई रिपोर्ट के अनुसार 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। वही आज 7 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है।
आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज जिसमे 6 ITBP सोमनी,3 मोहला, 1 डोंगरगांव के बताये जा रहे है।
वही कल प्रदेश में 65 नए मरीज की पुष्टि हुई थी जिसमे रायपुर 36, बस्तर 9, बिलासपुर 6, कोरिया 4, सरगुजा 3, कोरबा और नारायणपुर से 2-2, कांकेर, धमतरी, व दुर्ग से 1-1 मरीज है।