advertisement
क्राइमदेश

सड़क पर मृत मिला नवजात शिशु, अब DNA जांच से ढूंढे जाएंगे माता-पिता

भिवानी के गांव मानेहरू के समीप धारेडू मोड़ पर एक नवजात शिशु का शव मिला। इस बारे में गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की। रविवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि बच्चे के डीएनए के जरिए मां-बाप की तलाश की जाएगी।

पुलिस को गांव मानेहरू के सरपंच प्रदीप ने सूचना दी। प्रदीप ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद वह अपने गांव के पूर्व सरपंच नरेश के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ जा रहा था। जब वे धारेडू मोड़ पर गांव सांवड की तरफ जाने वाले मेन रोड पर पहुंचे तो उन्हें एक नवजात शिशु का शव मिला। उन्होंने इस बारे में सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी तहकीकात में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया। ररिवार सुबह शव की पोस्टमार्टम कार्रवाई की गई।
 शनिवार शाम को एक नवजात शिशु के शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और ररिवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्रवाई की। शिशु के मां-बाप को तलाशने में शिशु के डीएनए की मदद ली जाएगी। पुलिस अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है।  -एसआई भूषण कूमार, जांच अधिकारी, सदर पुलिस थाना भिवानी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button