छत्तीसगढ़बेमेतरा जिला
बेमेतरा में गांव की गली में पड़ा मिला शव, संघर्ष के निशान भी मिले
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। युवक का शव शनिवार को गांव की गली में पड़ा मिला है। वहां पर संघर्ष के निशान भी मिले हैं। ऐसे में आशंका है कि हत्यारे और युवक के बीच झगड़ा भी हुआ होगा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रौंदा गांव में सुबह ग्रामीण निकले तो एक युवक का शव स्थानीय निवासी राधेश्याम साहू की बाड़ी के सामने गली में पड़ा था। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले मोहन साहू (40) पुत्र रामाधार साहू के रूप में हुई है। पुलिस को शव के आसपास पत्थर और आपसी संघर्ष के निशान मिले हैं।पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक हत्या को लेकर कोई खुलासा नहीं हो सका है। मौके पर बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की, चौकी प्रभारी देवरबीजा राकेश साहू समेत साइबर सेल, फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम पहुंची हुई है।