शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोपालगंज में दोनाली लाइसेंसी बंदूक से महिला को गोली लग गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उरई में संदिग्ध परिस्थितियों में लाइसेंसी बंदूक से गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोपालगंज निवासी टिंकू यादव का परिवार गुरुवार देर रात को अपने-अपने कमरे में सो रहा था। तभी रात 12 बजे करीब उसकी पत्नी प्रीति यादव (45) को संदिग्ध परिस्थितियों में लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली लग गई।
गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद लोग कमरे की तरफ भागे, जहां प्रीति खून से लथपथ पड़ी हुई थी। उसके पास में ही बंदूक भी पड़ी थी। उसे देख परिजनों ने बिना देर किए प्रीति को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया।
अधिक खून बहने से हुई मौत
मगर शरीर से खून ज्यादा निकल जाने के कारण इलाज होने से पहले ही प्रीति ने दम तोड़ दिया। वहीं, इस घटना की जानकारी उरई कोतवाली पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा और एएसपी असीम चौधरी, फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
यहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए और लाइसेंसी बंदूक भी कब्जे में ले ली गई। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने परिजनों से भी पूछताछ और जानकारी लेने का प्रयास किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।