छत्तीसगढ़
हैवानियत की हदें पार: चाकू से किए वार
दिल्ली में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की चाकू से बेहरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक पर चाकू से इस तरह से वार किए गए कि उसकी आंतें बाहर निकल आईं। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, 12.23 बजे उन्होंने पीसीआर कॉल मिली। जिसमें बताया गया कि राज पार्क राठी अस्पताल की गली के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उसपर चाकू से वार इतना बेरहमी से किया गया था कि उसकी आंत बाहर गिर गई थीं। मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड की मदद से हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक हाथरस निवासी जितेन्द्र कुमार है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।