राजनांदगांव 17 अप्रैल 2023: राजनांदगांव जिले में आज मिले 52 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शहर के भवानी नगर में 1, जीवन अपार्टमेंट में 1, बजरंगपुर नवागांव में 4, बल्देवबाग – 1, जीवन कॉलोनी 3, मोतीपुर में 5, शिक्षक नगर में 1, समता कॉलोनी 1, लक्ष्मी नगर 1, हरिओम नगर 1 वहीं विकासखंडों में मानपुर में 3, अं.चौकी 2, छुरिया 2, डोगरगांव 7, राजनांदगांव ग्रामीण 1, डोंगरगढ 8, खैरागढ 5, छुईखदान 5 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई है जिले में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 171 पहुंच गया है. वही आज 24 मरीज को स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है .
