advertisement
राजनांदगांव जिला

डोंगरगढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र में पढ़ई तुंहर दुआर अभियान का प्रशिक्षण संपन्न

संकुल बोरतालाब के बुढ़ानछापर में शिक्षकों काएक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

राजनांदगांव 09 जुलाई। पढ़ई तुंहर दुआर योजना अंतर्गत बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने एवं नियमित कक्षाओं का संचालन करने से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुढ़ानछापर में किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में संकुल बोरतालाब के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर श्री राजेंद्र ठाकुर ने ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन से संबंधित तकनीकी पक्ष की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी शिक्षकों को दी। साथ ही इसके व्यवहारिक पक्ष की जानकारी से भी अवगत कराया गया। शिक्षकों को वेबेक्स के माध्यम से मीटिंग और कक्षाओं के संचालन के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण में बताया गया। कार्यशाला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ श्री एफआर कोसरिया और ब्लॉक स्तर के नोडल अधिकारी व्याख्याता श्री राजेश कन्नौजे भी उपस्थित रहे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम नई चुनौतियों का सामना सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ ही कर सकते हैं। प्रशिक्षण मे कोरोना प्रोटोकाल का शत प्रतिशत पालन किया गया। शिक्षकों ने फेस मास्क पहनकर और दूरी के नियमों का पालन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया। बोरतालाब संकुल समन्वयक जितेंद्र पाल ने सुदुर वनांचल क्षेत्र बुढ़ानछापर मे आयोजित इस प्रशिक्षण में उपस्थित सभी शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन अनिवार्यत: करने और शासन के पोर्टल में इसकी जानकारी साझा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी की उपस्थिति एवं उत्साहवर्धन के लिए आभार व्यक्त किया।

ग्राम बरगाही की छात्रा कुमारी वैशाली यादव अन्य विद्यार्थियों के लिए बनी प्रेरक –

राजनांदगॉव जिला एवं ब्लाक के अंतर्गत स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बरगाही की कक्षा पॉचवी की छात्रा कुमारी वैशाली यादव ने आनलाईन शिक्षा पद्धति को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बना लिया है। शासन की योजना पढ़ई तुंहर दुआर का पूरा लाभ लेते हुए कुमारी वैशाली अपने शिक्षकों से व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से शिक्षा अर्जन कर रहीं है और भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना संजोये हुए हैं। शिक्षा के प्रति इस बच्ची का समर्पण अपने सहपाठियों के लिए प्रेरणादायक है।

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button