advertisement
देशराजनीति

सूरत कोर्ट से राहुल को राहत, तीन मई तक मिली बेल, सजा पर रोक के लिए सुनवाई 13 अप्रैल को

सूरत की सेशंस कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फिलहाल राहत मिल गई है। मानहानि केस में दो साल की सजा पर स्टे की मांग पर सेशन कोर्ट में 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। इसके साथ सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 3 मई तक नियमित जमानत दे दी। राहुल गांधी द्वारा सीजेएम कोर्ट के फैसले को चुनौती दिए जाने के बाद अब इस मामले में याचिकाकर्ता को 10 अप्रैल तक अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा। इसके बाद कोर्ट 13 अप्रैल को राहुल की अपील पर सुनवाई करेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़े मानहानि के मामले में 23 मार्च को सूरत की सीजेएम कोर्ट ने फैसला सुनाया था। इसके अगले दिन राहुल गांधी की सदस्यता चली गई थी।

राहुल ने 11 दिन लगाई अर्जी
मोदी सरनेम मानहानि केस में सजा के खिलाफ राहुल गांधी ने 11वें दिन अपील दाखिल की। कांग्रेस नेता निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली से बहन प्रियंका गांधी के साथ सूरत पहुंचे। इससे पहले उनके स्थानीय वकील किरीट पानवाला ने ढ़ाई बजे के करीब सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की। राहुल गांधी के वकील की तरफ दो एप्लीकेशन कोर्ट में दाखिल हुई। इनमें पहली एप्लीकेशन सीजेएम कोर्ट के फैसले पर रोक के लिए थी। तो दूसरी एप्लीकेशन जमानत के लिए थी। राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे आठवा लाइंस स्थित जिला सत्र एवं न्यायालय पहुंचे और सेशन कोर्ट में हाजिर हुए। जहां उनकी दोनों अर्जियां स्वीकार की गई और सजा पर स्टे के लिए 13 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई, जबकि कोर्ट ने जमानत की अर्जी को स्वीकारते हुए उन्हें नियमित बेल दे दी और अगली सुनवाई के लिए तीन मई की तारीख निर्धारित की।

अपील के लिए राहुल को मिले थे 30 दिन
2019 के ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान को लेकर अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। उन्हें अपील के लिए 30 दिन का वक्त दिया गया था। आदेश के बाद राहुल की सांसदी भी चली गई थी। अगर ऊपरी अदालत सजा पर रोक नहीं लगाती है तो वह आठ साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। राहुल गांधी सूरत की सीजेएम कोर्ट के फैसले को सेशंस कोर्ट में चुनौती दी है। राहुल गांधी की तरफ अपील दाखिल होने से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सूरत में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इसमें गहलोत ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। गहलोत ने कहा कि बीजेपी बदले की भावना से विपक्ष नेताओं पर कार्रवाई कर रही है।

कार्यकर्ताओं को रोकने का आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में भरूच से सूरत जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका और हिरासत में लिया। राहुल गांधी आज मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए सूरत पहुंच रहे हैं। उससे पहले ही गुजरात में घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूरत पहुंचने से रोका जा रहा है। गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अमित नायक ने आरोप लगाया है कि सूरत पुलिस बीजेपी सरकार के इशारे पर कार्यकर्ताओं के वाहनों के डिटेन कर रही है। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री- अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सूरत में राहुल गांधी के साथ होंगे। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘राहुल गांधी ने कहा है कि वह डरेंगे नहीं। वह अमित शाह, मोदी के सामने नहीं झुकेंगे। वह न्यायपालिका के सामने ही जाएंगे। एक तरफ आप कह रहे हैं कि उन्हें कोर्ट जाना चाहिए लेकिन जब वह जा रहे हैं तो आपको इससे दिक्कत हो रही है।’

राहुल गांधी ने साधा निशाना

इस बीच, राहुल ने फिर सरकार पर निशाना साधा। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, सवाल पूछे काफी दिन हो गए! आपका जवाब अब तक नहीं आया, इसलिए फिर से दोहरा रहा हूं। 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं?’

कांग्रेस नेता की विधि टीम के एक सदस्य ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘सोमवार को सूरत की सत्र अदालत में निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका दायर की जाएगी। इस दौरान, राहुल गांधी अदालत में मौजूद रहेंगे।’ कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश इकाई के नेता राहुल के साथ सूरत जाएंगे।

राहुल गांधी को सजा का पूरा मामला

अदालत ने 52 वर्षीय राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (किसी व्यक्ति की आपराधिक मानहानि के दोषी व्यक्ति के लिए सजा) के तहत दोषी ठहराया था। अदालत ने राहुल गांधी को उसी दिन जमानत भी दे दी थी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी थी, ताकि वह ऊपरी अदालत में अपील दाखिल कर सकें। लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च को एक अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button