छत्तीसगढ़धमतरी जिला
धमतरी : सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक 06 मार्च को
धमतरी जिला पंचायत धमतरी की सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की बैठक आगामी छः मार्च को आहूत की गई है। दोपहर 12 बजे से उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं कार्यालय में आयोजित इस बैठक में रबी ऋण वितरण, खाद, बीज और दवाई वितरण, धान खरीदी मिलान की स्थिति एवं शॉर्टेज की जानकारी, खादी ग्रामोद्योग विभाग, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की समीक्षा की जाएगी।