advertisement
मध्य प्रदेश

सीधी पुलिस ने एक वर्ष मे 37 हजार 526 आरोपियों पर की पुलिसिया कार्यवाई

एसपी के निर्देशन पर जिले के 83 आरोपियों पर प्रस्तावित हुई कार्यवाई

3 करोड़ 78 लाख कीमत की जप्त की गई नशीली सिरप

सीधी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपराधियों पर कार्यवाई करनें के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन पर सीधी पुलिस ने एक वर्ष के अंदर 37 हजार 526 अपराधियों पर कार्यवाई की गई तो वहीं 2956 लंबे अर्से से फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 107, 116 जाफौ. के 10951 प्रकरणों में 31798 आरोपी, 110 जाफौ. में 1224 प्रकरणों में 1224 आरोपी, 151 जाफौ. में 442 प्रकरणों में 442 आरोपी, 145 जाफौ. में 51 प्रकरणों में 51 आरोपी, कोटपा एक्ट में 1151 प्रकरणों में 1151 आरोपियों पर कार्यवाई की गई है। जिले के आदतन 83 आरोपियों पर जिलाबदर की कार्यवाई प्रस्तावित की गई है। पुलिस द्वारा मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा कुबरी में हुई सेंधमारी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को दबोचने में बड़ी सफलता पाई थी। दरअसल दिनांक 21 अगस्त 2022 को शाखा प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा कुबरी ने थाना बहरी में आवेदन दिया था कि दिनांक 20-21 अगस्त 2022 को दरम्यानी रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से बैंक के पीछे की खिड़की काटकर अन्दर घुसे एवं स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर अन्दर रखी तिजोरी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे रूपये से गये है। आवेदन पर कार्यवाही करते हुये पाना बहरी में अपराध क्रमांक 420/22 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना प्रारम्भ की गई। दौरान विवेचना पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के पतासाजी हेतु इनाम उद्घोषित किया जाकर अलग-अलग टीम रवाना की गई। दौरान विवेचना पाया गया कि माह फरवरी में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा मडवास में हुई चोरी भी समान अपराध प्रकृति से कारित किया गया है। जिला बैतूल में भी इसी प्रकार की घटना कारित कर आरोपी फरार थे जिसमे बैतूल पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। उक्त आरोपी से पूछता एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पाया गया कि जिले की दोनों चोरी की घटना को अमरावती, महाराष्ट्र की गैंग द्वारा कारित किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग टीमों को रवाना किया गया जो नागपुर में छुपे होने की सूचना पर अलग उक्त आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो अपना जुर्म कबूल करते हुये अपराध में प्रयुक्त वाहन महेन्द्रा पिकअप एमपी 20 जीबी 1061 ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर गैस कटर जप्त कराये एवं पूछताछ में मड़वास बैंक, अमदरा जिला सतना की चोरी करना स्वीकार किये।

5 आरोपियों से 15 चोरी की बाईक हुई बरामद:-
थाना मझौली के पथरौला चौकी पुलिस द्वारा चोरी की 15 बाईक के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार करानें में बड़ी सफलता पाई गई थी। दिनांक 18 मार्च 2022 को फरियादी शिराज पिता मो. इस्माइल निवासी चौकी पथरौला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 53 एमई 8725 कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना मझौली में अपराध क्रमांक 213/22 धारा 379 आईपीसी का कायम कर विवेचना की गई। दौरान विवेचना के मुखबिर से दिनांक 12 मई 2022 को सूचना प्राप्त हुई की उस गाड़ी को थनहवा टोला निवासी सोनू खान चला रहा है। उक्त सूचना पर सोनू खान की घेराबंदी कर पूछताछ गई जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया। साथ ही विस्तृत रूप से पूछताछ करने पर बताया कि अपने दोस्तों के साथ थाना कोतवाली सीधी, थाना जमोड़ी, थाना मझौली के कई गांव में लगभग 15 गाड़ी चोरी की है जो सभी चोरी की गाडिय़ों को बरामद कर विधिवत कार्रवाई की गई है। जप्त की गई गाडिय़ों की कीमत लगभग 10 लाख के आसपास थी। उक्त चोरी में आरोपी सोनू उर्फ इसराफिल खान पिता इसराइल खान निवासी थनहवा टोला थाना कोतवाली जिला सीधी, अतुल मिश्रा पिता शारदा प्रसाद मिश्रा निवासी चंदेरी थाना गुढ़ जिला रीवा, गोलू उर्फ अस्मत मंसूरी पिता हजरत मोहम्मद मंसूरी निवासी चंदेरी थाना गुढ़़ जिला रीवा, सिद्धार्थ मिश्रा पिता अनसूया प्रसाद मिश्रा निवासी चंदेरी थाना गुढ़ जिला रीवा, पिंटू उर्फ अक्षय दुबे पिता राजेंद्र दुबे निवासी बमुरी थाना जमोड़ी को गिरफ्तार किया गया। बाईक चोर गिरोह के पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद चोरी की वारदातों में भी अंकुश लगा है। साथ ही चोरी गई 15 बाईक को जप्त किया गया।

सीधी पुलिस ने अवैध नशा पर किया कड़ा प्रहार:-
पुलिस द्वारा जिले में नशे के अपराधियों के विरुद्ध एक वर्ष में ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए पिछले वर्ग 2022 में रिकॉर्ड स्तर पर 3171 मामले पंजीबद्ध कर 83 लाख 650 रुपए कीमती नशीली पदार्थ जब्त किए एवं परिवहन में प्रयुक्त 71 लाख 77 हजार 250 रुपए कीमती 43 वाहन की जब्ती की गई। वर्ष 2022 में सीधी पुलिस के द्वारा शानदार पुलिसिंग का नमूना प्रस्तुत किया है। वर्ष 2022 में अपराधियों तथा अवैध कार्य में लिप्त व्यक्तियों पर सीधी पुलिस ने जमकर कार्रवाई की है जिससे काफी हद तक अपराध एवं अवैध कार्य पर अंकुश लगाया जा चुका है एवं सीधी पुलिस की यह मुहिम निरंतर प्रगतिशील है। अवैध रूप से नशा के व्यापारियों एवं तस्करों पर सीधी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में अवैध रूप से गांजा बेचने वालों के विरुद्ध 83 प्रकरणों में 121 आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए 1 क्विंटल 40 किलो 410 ग्राम गांजा, 18998 शीशी कोरेक्स नशीली सिरप तथा 11000 नशीली टेबलेट तथा 55 ग्राम स्मैक जप्त किया गया। इसी क्रम में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर शानदार 3096 मामले पंजीबद्ध कर 18324 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। उपरोक्त नशीली वस्तुओं की कुल कीमत लगभग 83 लाख 650 रुपए है एवं उपरोक्त मामलों में कुल 50 वाहन जप्त किए गए जिसमें 15 चार पहिया वाहन तथा 35 मोटरसाइकिल शामिल है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख 66 हजार 300 रूपये कुल 1 करोड़ 63 लाख 66 हजार के करीब है।

अवैध खनिज एवं आर्म्स एक्ट में की ताबड़तोड़ कार्यवाई :-
पुलिस द्वारा अवैध रूप से खनिज एवं गौण खनिज का उत्खनन एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर 98 मामले पंजीबद्ध कर 142 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। परिवहन में प्रयुक्त 96 वाहनों को जप्त किया गया है। जिसमे 27 वाहनों के राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इस प्रकार खनिज माफियाओं की कमरतोड़ कार्रवाई करते हुए उन्हें पूर्ण रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है। इसी तरह आम्र्स एक्ट के कुल 20 प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। उक्त आरोपियों से 4 तलवार, 11 नग लोहे का बका, कटार, एक रिवॉल्वर तथा 21 नग कारतूस, 4 नग देशी कट्टा कुल कीमती 1 लाख 28 हजार 400 रुपए जप्त किया गया है। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 18333 व्यक्तियों के ऊपर चालानी कार्रवाई करते हुए 59 लाख 34 हजार 250 समन शुल्क वसूल किया गया है तथा पुलिस एक्ट के तहत 556 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। पुलिस द्वारा अवैध खनिज के साथ ही अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई की जा रही है।

55 किलो अवैध गांजा के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार :-
55 किलो अवैध गांजा कीमती 5 लाख 50 हजार रुपया के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 आरोपियों को मझौली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 वाहन कीमती 15 लाख की जब्ती की। यह कार्यवाई 6 फरवरी 2023 को मझौली पुलिस ने मुखविर की सूचना एवं वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में की है। मामले के संंबंध में 6 फरवरी 2023 को थाना मझौली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1007 से ग्राम नेबूहा तरफ अवैध रूप से गांजा विक्री हेतु जा रहा है। मुखबिर की उक्त सूचना पर मुखबिर के बताये गये स्थान ग्राम में टीम गठित कर भेजा गया जो भेजी गई टीम द्वारा पिकअप वाहन की घेराबंदी की गई जो पिकअप वाहन को ग्राम खमचौरा के पास पकड़ा गया व पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1007 की तलाशी को गई जो उक्त वाहन के अंदर 55 किलोग्राम गांजा कुल कीमत 5 लाख 50 हजार रुपया का पाये जाने से उक्त गांजा को मय वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1007 के किया गया। पिकअप में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना नाम प्रदीप गुप्ता पिता लालमन गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी छुही दो अन्य व्यक्ति द्वारा अपना नाम रोशनलाल गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी छुही, रामदीन कुशवाहा पिता मंगल निवासी छुही का होना बताये। विवेचना में पाया गया कि उक्त अवैध गाजा उड़ीसा से बुलाया गया था। अंतर्राज्यीय गिरोह के आरोपियों द्वारा इसको क्षेत्र मे बुलाया गया था।

मुस्कान अभियान मे 247 किशोर-किशोरियों को अन्य प्रदेशों से किया गया दस्तयाब:-
पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में सीधी पुलिस ने विगत एक वर्ष में मुस्कान अभियान के तहत लापता हुए 247 नाबालिक किशोर-किशोरियों को देश के विभिन्न राज्यों से दस्तयाब किया है। जिनमें दिल्ली से 2 बालिका,उत्तर प्रदेश से 1 बालक 5 बालिका,राजस्थान से 2 बालिका,गुजरात से 7 बालिका,महाराष्ट्र से 8 बालिका,बिहार से 2 बालिका,दादर नगर हवेली से 1 बालक, छत्तीसगढ़ से 1 बालिका,हैदराबाद से 1 बालिका,केरल से 1 बालक एवं मप्र के सीधी जिले के साथ साथ अन्य जिलो से 59 बालक व 135 बालिकाओ को दस्तयाब किया गया है। लापता हुए 247 नाबालिक किशोर एवं किशोरियों मे 61 बालक व 186 बालिकाओ को उक्त जगह से दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनो को सुपुर्द किया गया।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button