चयन मंडल इस साल लेगा 50 से अधिक लाख स्टूडेंट्स की परीक्षा
भोपाल
मप्र कर्मचारी चयन मंडल की ओर से आठ माह में करीब आधा दर्जन परीक्षाएं होने वाली हैं। मंडल ने कई भर्ती परीक्षाओं के संबंध में विज्ञापन जारी कर दिए हैं। वर्तमान में पटवारी पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप के 9073 पदों के लिए आवेदन प्रक्रि या जारी है। इसके लिए अब तक करीब 11 लाख आवेदन आए हैं। 19 जनवरी तक और भी आवेदन आने की संभावना है।
वहीं उच्च माध्यमिक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन जारी है। मंडल की ओर से अगस्त तक की परीक्षाओं की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। इसमें सभी परीक्षाएं आॅनलाइन पद्धति से ली जाएगी। मंडल की ओर से विभिन्न विभागों के लिए भर्ती परीक्षाओं में करीब 50 लाख अभ्यर्थी होंगे। इसके लिए प्रदेश के 530 सरकारी कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रदेश के कॉलेजों में 50 हजार कंप्यूटर सिस्टम लगाने की पहल की जा रही है, ताकि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर करीब पांच हजार आवेदक आनलाइन परीक्षा दे सकें। अभी तक मंडल आनलाइन परीक्षा के लिए निजी कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाता था। इस कारण अब सरकारी कॉलेजों में केंद्र बनाने की पहल की जा रही है। बता दें कि मंडल की अगस्त तक में करीब आधा दर्जन आॅनलाइन परीक्षाएं होने वाली हैं।
शिक्षक के 18 हजार पदों पर भर्ती होगी
इस साल मंडल शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए दो बार परीक्षा आयोजित कराएगा। पात्रता परीक्षा मार्च से अप्रैल तक समाप्त होगी। इसके बाद अगस्त या सितंबर तक भर्ती परीक्षा भी ली जाएगी।
5 हजार आवेदक एक साथ देंगे परीक्षा
राजधानी में एक दर्जन परीक्षा केंद्र तैयार किए जाएंगे। इसमें एसवी पॉलीटेक्निक, महिला पालीटेक्निक, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, एमएलबी, नूतन कालेज, गीतांजली सहित अन्य सरकारी कॉलेजों में परीक्षा के लिए कंप्यूटर लैब तैयार की जाएगी। इसमें करीब पांच हजार आवेदक आनलाइन परीक्षा दे सकेंगे।
इस साल ये होंगी परीक्षाएं
पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के
9073 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा
पटवारी- 6755 पद
आवेदन की तिथि-5 जनवरी
से 19 जनवरी
अब तक आवेदन- करीब 11 लाख
आनलाइन परीक्षा-15 मार्च से प्रारंभ
शिक्षक भर्ती- करीब 18 हजार पद
उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
आवेदन- 12 जनवरी से 27 जनवरी तक
परीक्षा- एक मार्च से प्रारंभ
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
आवेदन 30 जनवरी से 13 फरवरी तक
परीक्षा -25 अप्रैल से प्रारंभ
समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, शीघ्र लेखक व अन्य 2716 पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा
आवेदन-छह मार्च से 20 मार्च तक
आनलाइन परीक्षा-पांच अगस्त से प्रारंभ